28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिस्को निबंधितों की बहाली के लिए आया निर्देश : मोहन

संवाददाता, जमशेदपुर ट्यूब टिस्को निबंधित श्रमिक संघ के मोहन पांडेय ने कहा है कि 8/1/2015 को उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था जिसके आलोक में सचिवालय से सहायक सचिव मनोहर मरांडी द्वारा टाटा स्टील प्रबंधन को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि टाटा स्टील में स्थायी प्रवृत्ति के काम में निबंधितों की बहाली के […]

संवाददाता, जमशेदपुर ट्यूब टिस्को निबंधित श्रमिक संघ के मोहन पांडेय ने कहा है कि 8/1/2015 को उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था जिसके आलोक में सचिवालय से सहायक सचिव मनोहर मरांडी द्वारा टाटा स्टील प्रबंधन को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि टाटा स्टील में स्थायी प्रवृत्ति के काम में निबंधितों की बहाली के लिए पत्र लिखा गया था और वहां से भेजे गये पत्र में निर्देश दिया गया है कि निबंधितों को नियोजन की प्रक्रिया जल्द से जल्द प्रारंभ की जाये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास व सचिवालय जाकर निबंधित आभार प्रकट करेंगे. आभार प्रकट करने वालो में मान सिंह हांसदा, विचित्र सिंह, एकलव्य प्रसाद, विपिन शुक्ला, त्रिलोचन सिंह, जितेंद्र शर्मा, राजेश कुमार पांडेय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बबलू गोराई, रवि प्रसाद, विजय दुबे, राजेंद्र सिंह समेत अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें