Advertisement
शेयर कंपनी बना चार करोड़ की ठगी
धोखाधड़ी : तीन जिलों के लगभग 200 लोगों की पूंजी फंसी, आक्रोश जमशेदपुर : साकची के गुरुनानक नगर स्थित आदित्य बिरला मनी लिमिटेड के नाम से कार्यरत शेयर कंपनी का कर्मचारी जगदीश राव पर दो सौ लोगों के करीब चार करोड़ रुपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि कंपनी […]
धोखाधड़ी : तीन जिलों के लगभग 200 लोगों की पूंजी फंसी, आक्रोश
जमशेदपुर : साकची के गुरुनानक नगर स्थित आदित्य बिरला मनी लिमिटेड के नाम से कार्यरत शेयर कंपनी का कर्मचारी जगदीश राव पर दो सौ लोगों के करीब चार करोड़ रुपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया है.
बताया जाता है कि कंपनी में चाईबासा, सरायकेला-खरसावां तथा पूर्वी सिंहभूम जिला के व्यापारियों व मजदूरों ने एक मोटी रकम जमा की थी. उन्हें हर माह फिक्स्ड लाभांश मिलने का लालच दिया गया था. शुक्रवार की शाम करीब 50 पीड़ित साकची थाना में पहुंचा. उन्होंने थाना में लिखित शिकायत देकर कंपनी के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साकची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
आठ वर्ष से चल रही कंपनी
मानगो के डिमना रोड शंकोसाई निवासी जयगोपाल प्रसाद व अन्य ने दर्ज कराये मामले में बताया कि बारीडीह निवासी सूर्य प्रकाश राव आदित्य बिरला मनी लिमिटेड के नाम से शेयर कंपनी का संचालन करता है. उसने उन्हें बताया था कि वह गोविंदपुर स्थित एक कंपनी में काम करता है इसलिए उसकी पत्नी तिलोत्मा राव के डिमेट एकाउंट से सारा काम होता है. साथ ही उसके काम की देखरेख जगदीश राव करता है. कंपनी का कार्यालय साकची के गुरुनानक नगर में है.
सूर्य प्रकाश राव ने मार्केटिंग का काम भी जगदीश राव को सौंपा था. जगदीश राव ने लोगों को फिक्स्ड एमाउंट शेयर कंपनी में निवेश करने पर हर माह लाभांश मिलने का लालच दिया. सिक्यूरिटी के लिए प्रत्येक से जगदीश राव के नाम से जारी जमा राशि का चेक दिलाया. सूर्य प्रकाश राव इस पूरी प्रक्रिया में शामिल था. राशि जमा लेते समय कहा गया था कि कोई भी व्यक्ति छह माह से बाद अपनी जमा राशि वापस ले सकता है. जगदीश राव के माध्यम से करीब 200 लोगों ने लगभग चार करोड़ की राशि शेयर मार्केटिंग कंपनी में जमा करायी.
कुछ माह तक लाभांश कंपनी की ओर से दिया जाता रहा. दिसंबर माह में लाभांश देना बंद कर दिया गया. इसके बाद लोग कंपनी के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि जगदीश राव फरार है. उनका मोबाइल फोन बंद है. सभी लोगों ने सूर्य प्रकाश राव से संपर्क साधा. इस पर सूर्य प्रकाश ने लोगों को कहा कि वह कर्मचारी थे. उन्हें निकाल दिया गया है. इसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement