पेड़ लगाने का अभियान एक नजर में : * सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान कम से कम पेड़ काटने की कोशिश, 544 पेड़ बचाये गये. उनको बीच का डिवाइडर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है* पेड़ों के रिलोकेशन के तहत 308 पेड़ों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लगाया जा रहा है * जो पेड़ रिलोकेट (एक स्थान से दूसरे स्थान) किये जा रहे है, उसको एरियल फीडिंग किया जा रहा है* हरित क्षेत्र को 27 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने की योजना * वर्तमान में जो सड़कें बनायी जा रही है, उसके निर्माण के बाद अन्य पेड़ों को भी लगाया जायेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील और जुस्को तीन साल में संयुक्त रूप से 50 हजार नये पेड़ लगायेगी. इसकी जानकारी जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने दी. श्री माथुर शुक्रवार को टिनप्लेट कंपनी के पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वर्तमान में शहर का 27 फीसदी क्षेत्र हरियाली से आच्छादित है. अगले दो साल में 28 फीसदी हिस्से को हरियाली के दायरे में लाने लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि शहर में सड़कों के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. दो साल में 22 सड़कों को बनाया जाना है, जिसमें से सात सड़कों को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. एसबी रोड, सुवर्णरेखा लिंक रोड, खरकई लिंक रोड, कदानी रोड, बिष्टुपुर एन रोड और 7 एवेन्यू रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इसके दायरे में आने वाले 85 पेड़ काटे जा रहे हैं. इन पेड़ों के बदले नये पेड़ लगाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 20 साल से कम उम्र के पेड़ों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है. बाकि जो कटे हुए पेड़ है, उसके बदले पेड़ लगाने की प्रक्रिया चल रही है. दो साल में पांच हजार पेड़ लगाये जाएंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन साल में टाटा स्टील-जुस्को लगायेगी 50 हजार पेड़ (फोटो है जुस्को 1)
पेड़ लगाने का अभियान एक नजर में : * सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान कम से कम पेड़ काटने की कोशिश, 544 पेड़ बचाये गये. उनको बीच का डिवाइडर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है* पेड़ों के रिलोकेशन के तहत 308 पेड़ों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लगाया जा रहा है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement