जमशेदपुर: बाबा धाम, देवघर की हवाई यात्र के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है. बिष्टुपुर, साकची, सोनारी, आदित्यपुर आदि क्षेत्रों के 24 लोगों ने बुकिंग करायी है. इसके अलावा कई लोगों ने आवेदन दिया हुआ है. टिकट का मूल्य 14,999 रुपये है. यह हवाई यात्र एक से 21 अगस्त तक होगी. टिकट बुकिंग के लिए शहर में तीन काउंटर खोले गये हैं.
साकची स्थित एससीसीएन न्यूज के कार्यालय,बिष्टुपुर स्थित जेएमए बिल्डिंग और सोनारी हवाई अड्डा स्थित अलकेमिस्ट एविएशन में बुकिंग सेंटर खोला गया है.
एक बार में नौ लोग ही जा सकते हैं. एक, दो और तीन अगस्त की बुकिंग हो गयी है. इस संबंध में नागर विमानन के सचिव सजल चक्रवर्ती ने बताया कि जमशेदपुर में बुकिंग की स्थिति बेहतर है. आगामी दिनों में बुकिंग बढ़ने की उम्मीद है.