जमशेदपुर: टय़ूब बारीडीह हाइ स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. प्रबंधन से जवाब मांगा गया है कि आखिर किस परिस्थिति में फीस वृद्धि पर स्थगन आदेश के बाद भी बढ़ी फीस की वसूली की जा रही है.
इसे सरकारी आदेश का उल्लंघन माना जा रहा है. इस मामले को लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल के पास शिकायत की गयी थी. इस मामले की जांच का जिम्मा डीइओ अशोक कुमार शर्मा को सौंपा गया.
उन्होंने शिकायतकर्ता और स्कूल प्रबंधन को बुला कर जांच की और अगले आदेश तक फीस नहीं बढ़ाने का आदेश दिया था, इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन अधिक फीस की वसूली कर रहा था. शिकायतकर्ता ने कहा कि फीस कम नहीं होने पर 5 अगस्त को स्कूल में शिकायत कर्ता द्वारा तालाबंदी करने की भी चेतावनी दी गयी है.