27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि: बीएड में नये सिरे से शिक्षकों की बहाली

जमशेदपुर: बीएड में शिक्षकों की नये सिरे से बहाली होगी. उच्च न्यायालय के एक अंतरिम फैसले के बाद नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) ने कोल्हान विश्वविद्यालय समेत कॉलेजों को पत्र जारी किया है. इसमें केवल अनुबंध के शिक्षकों से बीएड की पढ़ाई कराने पर आपत्ति जतायी गयी है.काउंसिल के द्वारा स्थायी शिक्षकों की बहाली […]

जमशेदपुर: बीएड में शिक्षकों की नये सिरे से बहाली होगी. उच्च न्यायालय के एक अंतरिम फैसले के बाद नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) ने कोल्हान विश्वविद्यालय समेत कॉलेजों को पत्र जारी किया है. इसमें केवल अनुबंध के शिक्षकों से बीएड की पढ़ाई कराने पर आपत्ति जतायी गयी है.काउंसिल के द्वारा स्थायी शिक्षकों की बहाली करने को कहा गया है. इसे लेकर विश्वविद्यालय भी अब सोचने को विवश है. केयू के अधिकारियों ने बताया कि इस मसले पर शीघ्र ही अधिवक्ता की राय ली जायेगी. साथ ही राज्य सरकार को भी इससे अवगत कराया जायेगा. चूंकि राज्य सरकार की ओर से सेल्फ फाइनांस पर यह पाठय़क्रम संचालित करने की व्यवस्था दी गयी है. इसलिए अनुबंध पर शिक्षकों की बहाली की गयी है.

अगस्त में बहाली प्रक्रियात्न विवि की ओर से बताया गया कि कानूनी सलाह व राज्य सरकार को अवगत कराने के बाद अगस्त माह में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जहां विज्ञापन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित कर बहाली की गयी है, वहां प्राचार्यो से संबंधित शिक्षकों के संबंध में रायशुमारी की जायेगी. यदि कहीं बगैर विज्ञापन बहाली की गयी है, वहां विज्ञान के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे.

अभी अंतिम फैसला शेषत्न विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय ने अंतरिम फैसला दिया है, अभी अंतिम फैसला शेष है. बावजूद विश्वविद्यालय के प्राप्त पत्र के आलोक में नये सिरे से बहाली करने पर विचार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें