आदित्यपुर: एस टाइप कॉलोनी के बगल स्थित श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के यूफरेस्ट फ्लैट के 301 नंबर निवासी नरेश पारीख के घर में शनिवार के दोपहर में ही मेन दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान व नकद की चोरी कर ली गयी.
श्री पारीख ने बताया कि सुबह में वह काम पर निकले शाम में जब घर आये तो देखा कि दरवाजा का ताला गायब है. अंदर गया तो पूरा घर पानी से भरा हुआ था, चोरों ने नल को भी चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं कर पाने के कारण पानी बहता छोड़ दिया था. उसके बाद देखा कि घर में रखा लैपटॉप, डोंगल, चाजर्र, चांदी का गणोश, झरना व नकद करीब 42000 रुपये गायब हैं.
इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. रात में पुलिस आयी और सुबह आने की बात कहकर चली गयी. श्री पारीख राजस्थान जयपुर के रहने वाले हैं. वह भवन निर्माता कंपनी बीएम इंफ्रा कंसेप्ट्स प्रा लि में सीनियर अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.