24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूज डायरी : कुमार आनंद

छपरा टाटा एक्सप्रेस में बार-बार डैकती सबक नहीं ले रहा, रेल पुलिस व आरपीएफ, बिहार जाने वाली ट्रेनों की लंबे समय से उपेक्षा, दिन में नहीं और रात में कभी कभार ही स्कॉट जाती है.टाटा चाकुलिया पैसेंजर में तीन-चार बोगी बढ़ेगी, एक माह के यात्री के रिस्पौंस के बाद रेल प्रशासन लेगा फैसला.टाटा होकर दिल्ली […]

छपरा टाटा एक्सप्रेस में बार-बार डैकती सबक नहीं ले रहा, रेल पुलिस व आरपीएफ, बिहार जाने वाली ट्रेनों की लंबे समय से उपेक्षा, दिन में नहीं और रात में कभी कभार ही स्कॉट जाती है.टाटा चाकुलिया पैसेंजर में तीन-चार बोगी बढ़ेगी, एक माह के यात्री के रिस्पौंस के बाद रेल प्रशासन लेगा फैसला.टाटा होकर दिल्ली जाने वाले सांतरागाछी आनंद बिहार का शुभारंभ, 12 जनवरी से नियमित रूप से चलेगी, आज से ऑन लाईन टिकट भी बुकिंग शुरू होगी.जुगसलाई और चाकुलिया में नये रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण शुरू लिए रेल प्रशासन ने राज्य सरकार से एनओसी मांगी.बागबेड़ा व आस-पास रेल एरिया में बिना प्रोजेक्ट के अतिक्रमण नहीं तोड़ने के लिए जमशेदपुर एमपी ने रेल जीएम से किया अनुरोध.फरवरी के बजट में पुरूषोतम को जयपुर तक एक्सटेशन मिल सकता है. यह ट्रेन दिल्ली में 17 घंटे ट्रेन रूकती है समेत दर्जनों मुद्दों को लेकर जमशेदपुर एमपी, चैंबर अध्यक्ष समेत एक डेलीगेट रेल जीएम के साथ बैठक की.9 जनवरी को रेल जीएम टाटा आयेंगे. यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए छोटे स्टेशनों की स्थिति का जायजा लेंगे.हावड़ा मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस में पथराव, टाटानगर में टूटी खिड़की (कांच) का मरम्मत किया गया.अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें