28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ेसाकची और मानगो में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी (दोनों स्थान का फोटो हैरी की है)

वरीय संवाददाता: जमशेदपुरसाकची मोहम्मडन लाइन एवं मानगो गांधी मैदान में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर तकरीर और क्विज का आयोजन किया गया. साकची मोहम्मडन लाइन के समीप अंजुमन बहार ए इसलाम की ओर से जश्न ए मिलादुन्नबी के अवसर पर महफिले मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया, जिसमें मौलाना फरीदउद्दीन सिवानी, इलाहाबाद स्थित मदरसा […]

वरीय संवाददाता: जमशेदपुरसाकची मोहम्मडन लाइन एवं मानगो गांधी मैदान में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर तकरीर और क्विज का आयोजन किया गया. साकची मोहम्मडन लाइन के समीप अंजुमन बहार ए इसलाम की ओर से जश्न ए मिलादुन्नबी के अवसर पर महफिले मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया, जिसमें मौलाना फरीदउद्दीन सिवानी, इलाहाबाद स्थित मदरसा गरीब नवाज के मौलाना मुफ्ती मुजाहिद हुसैन ने तकरीर की तथा तंजीम अहले सुन्नत व जमात के मौलाना नासिर हुसैन ने नात पेश किया. इस अवसर पर अंजुमन बहार ए इसलाम के अध्यक्ष मो हसीम, सचिव मो अरसी, सरपरस्त हैदर आलम समेत काफी संख्या मंे लोग उपस्थित थे.——————मानगो गांधी मैदान मंे तकरीर और क्विज का आयोजनमदरसा रहिमिया की ओर से सोमवार को मानगो गांधी मैदान में जश्न ए मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. शाम में आठ से दस साल के बच्चों का इसलामिक क्विज का आयोजन किया गया जिसमें मुस्कान परवीन प्रथम एवं आलीशा परवीन द्वितीय रही.आफताब आलम तारी, मो वकील ने नात पेश किया. मुफ्ती फरीद सिवानी, मुफ्ती आफताब, अलामा हारून रसीद ने तकरीर की. इस अवसर पर मदरसा रहिमिया के मो नवाब, मो आन, मो मजहर समेत काफी संख्या मंे लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें