– मलेरिया विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारी चाईबासा से प्रतिनियुक्त है- आदेश के बाद सभी को जाना पड़ेगा चाईबासा संवाददाता, जमशेदपुरस्वास्थ्य विभाग में सभी प्रतिनिक्तियां रद्द होने के बाद जिला मलेरिया विभाग बंद हो सकता है. ज्ञात हो कि डॉ सुमंत मिश्रा (निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं) ने स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्त सभी कर्मचारियों को पांच जनवरी तक अपने नियुक्त स्थानों पर जाने का आदेश दिया है. सिविल सर्जन ने बताया कि मलेरिया विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारी चाईबासा से यहां प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इनके जाने से मलेरिया विभाग पर असर पड़ सकता है. मलेरिया विभाग का कार्यजिला मलेरिया विभाग में कार्यरत कर्मचारी मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए काम करते हैं. वे लोगों को मच्छरजनित बीमारी की जानकारी देने के साथ मच्छर दानी बांटने व अन्य कार्य करते हैं. इसके साथ ही डीडीटी का छिड़काव, गांव व शहरों में मलेरिया से ग्रसित मरीजों की खोज करना, उनका इलाज व दवा की व्यवस्था करना, बीमारी फैलने पर उसके रोक थाम के लिए कार्य करना होता है. ये कर्मी हैं प्रतिनियुक्त श्रवण कुमार, राजनंदन कुमार, जय प्रकाश दूबे, चेपा मुखी (सभी चाईबासा से यहां प्रतिनियुक्त है) राज्य में सात जगह है पद सृजित राज्य में मलेरिया विभाग के सात जगहों ((चाईबासा, रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, पलामू, दुमका, धनबाद) पर ही पद सृजित है. इसके अलावा सभी जगहों पर प्रतिनियुक्त कर काम चलाया जा रहा है. अगर मलेरिया विभाग में प्रतिनियुक्त कर्मचारी चाईबासा चले जाते हैं, तो यहां काफी परेशानी होगी. स्वास्थ्य विभाग को लिखकर इसकी जानकारी दी जा रही है. – डॉ विभा शरण, सिविल सर्जन
Advertisement
जिला मलेरिया विभाग हो जायेगा बंद !
– मलेरिया विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारी चाईबासा से प्रतिनियुक्त है- आदेश के बाद सभी को जाना पड़ेगा चाईबासा संवाददाता, जमशेदपुरस्वास्थ्य विभाग में सभी प्रतिनिक्तियां रद्द होने के बाद जिला मलेरिया विभाग बंद हो सकता है. ज्ञात हो कि डॉ सुमंत मिश्रा (निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं) ने स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्त सभी कर्मचारियों को पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement