जमशेदपुर: अगर नागरिक जिम्मेदार होंगे तो शहर भी जिम्मेदार होगा. यह बातें जुस्को की ओर से ‘जिम्मेदार नागरिक, जिम्मेदार शहर’ के अभियान के तहत कदमा प्रोफेशनल फ्लैट ए ब्लॉक में लोगों को बतायी गयी.
इस कार्यक्रम के तहत जुस्को के मनमोहन सिंह की ओर से आइ लव जमशेदपुर का स्टीकर और जागरूकता परचा बांटा गया. लोगों को इसके जरिये जोड़ा गया और घर घर जाकर बताया गया कि किस तरह पानी, बिजली को बचाना है और सॉलिट वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था से लेकर सड़कों की सुरक्षा को कैसे बरकरार रखना है.
इस दौरान फ्लैट में होर्डिग भी लगाये गये है, जिसमें यह बतया गया है कि लोग छोटे कदमों के माध्यम से ही कैसे शहर को व्यवस्थित करने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं. इस कार्यक्रम में कंपनी के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्र, चीफ टाउन इलेक्ट्रिकल मनमोहन सिंह, डीजीएम एपी सिंह, मेघना दोषी, राजेश राजन, राजेश बहादुर, सुकन्या दास समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. प्रोफेशनल फ्लैट ए ब्लॉक के अध्यक्ष रत्नेश सिंह ने यहां के लोगों को एकजुट कर इस अभियान से जुड़ने की अपील भी की.