जमशेदपुर: कई लोगों को बिल्डिंग देने का वादा करने और अमानत में ख्यानत के कई मामले के आरोपी बिल्डर रोहित सिंह द्वारा चार मकान और फ्लैट की रजिस्ट्री करा ली गयी. गुरुवार को दो लोगों के नाम से रजिस्ट्री करायी गयी है. रजिस्ट्री के लिए विक्रेता को खुद हाजिर होना अनिवार्य होता है.
रजिस्ट्री के लिए किसी के फरार होने या फिर किसी तरह का कोई आरोपी होने को आधार नहीं बनाया जाता है, लिहाजा, रजिस्ट्रार ने सामान्य तौर पर उसकी भी रजिस्ट्री कर दी सवाल यह है कि जब बिष्टुपुर, सोनारी, साकची समेत अन्य थाने की पुलिस रोहित सिंह को खोज रही है और वह रजिस्ट्री ऑफिस से आकर आराम से निकल जाता है, पुलिस को भनक तक नहीं लगती, यह कैसे संभव है. इससे शहर के पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.