जमशेदपुर: स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद कोल्हान पहली बार किसी दीक्षांत समारोह का गवाह बनेगा. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रथम वार्षिक दीक्षांत समारोह के लिए आयोजन स्थल पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. चार हजार स्क्वायर फीट लंबा व दो हजार स्क्वायर फीट चौड़ा पंडाल तैयार हो चुका है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह स्थल पर बच्चे, बैग, ब्रीफकेस व कैमरे ले जाने पर पाबंदी होगी. अभी मंच को अंतिम रूप देने व दर्शक दीर्घा में कुर्सियां लगाने का काम चल रहा. दर्शक दीर्घा को तीन हिस्सों में बांटा गया है.
पहले हिस्से में वीआइपी, दूसरे में प्रतिभागी और तीसरे में अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था होगी. स्टेज की दायीं ओर वाली पूरी कतार सर्टिफिकेट लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व होगी. छात्र अपने आवंटित स्थान पर ही बैठेंगे. मंच पर एसी तथा दर्शक दीर्घा में पंखे लगाये गये हैं. इसके अलावा स्वच्छ पेयजल व अस्थायी टायलेट की भी व्यवस्था होगी. पंडाल में 3500 से 4000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. लाइट एवं साउंट के लिए 400 वाट का जेनेरेटर लगाया गया है.
डीसी, एसपी ने लिया जायजा
सुरक्षा को लेकर स्थानीय उपायुक्त और एसपी ने विश्वविद्यालय का दौरा किया. उन्होंने कुलपति डॉ सलिल कुमार रॉय से तैयारियों की जानकारी ली. वहीं समारोह स्थल पर बने पंडाल, मुख्य द्वार, बैठने की व्यवस्था आदि का जायजा लिया. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से की गयी व्यवस्था की जानकारी दी.