जमशेदपुर: देश में नरेंद्र मोदी को जनसमर्थन क्यों मिल रहा है और पिछले 22 वर्ष (1991-2013) के दौरान किस राज्य ने देश की सूरत बदली है. इसे लेकर एक्सएलआरआइ के डॉ गौरव वल्लभ ने भाजपा के पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है. इसमें भाजपा शासित राज्यों सहित अन्य दलों द्वारा शासित राज्यों की स्थिति और शासकीय व्यवस्था (गवर्नेस) पर विस्तार से चर्चा की गयी है. इस रिपोर्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लांच किया.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक डॉ गौरव ने राज्यों के प्रदर्शन पर पूरी रिपोर्ट तैयार की है. डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे ने इसमें सहयोग किया है. रुल ऑफ लॉ (कानून का राज) से लेकर सभी सरकारी योजनाओं की समीक्षा के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गयी है. डॉ गौरव वल्लभ की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश सबसे ऊपर, जबकि गुजरात और राजस्थान में भी भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
छत्तीसगढ़ के डिलीवरी सिस्टम और मातृ शिशु मृत्यु दर पर विस्तार से चर्चा की गयी. रिपोर्ट में बताया गया कि भाजपा शासित राज्यों का प्रदर्शन काफी बेहतर है. वहीं वामपंथी दलों द्वारा शासित राज्यों का प्रदर्शन नकारात्मक बताया गया. इनके विकास के पैमाने को भी खारिज किया गया है.
क्या है रिपोर्ट में
रिपोर्ट में वर्ष 1991 से 2013 तक के दरम्यान विभिन्न राज्यों के गवर्नेस, आधारभूत संरचना, सामाजिक, आर्थिक समेत सभी पहलुओं पर तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया गया है. इसमें मुख्यत: वे सभी राज्य शामिल हैं, जहां भाजपा, कांग्रेस, वाम और क्षेत्रीय दलों की सरकार रही है. रिपोर्ट में गवर्नेस के तुलनात्मक अध्ययन में आधारभूत ढांचा, भ्रष्टाचार, विधि व्यवस्था, सामाजिक आदि मामले में आइएमआर, एमएमआर, शिक्षा पर व्यय, आर्थिक मामले में जीएसडीपी विकास दर, फाइनांशियल इंक्लूजन का अध्ययन शामिल है.