जमशेदपुर: कदमा बीएच एरिया रोड नंबर चार में टाटा वर्कर्स यूनियन की सत्ता पक्ष की आमसभा पीएन सिंह की अध्यक्षता में हुई. उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि टाटा स्टील के कर्मचारी वर्तमान टीम को पूरा समर्थन दे रहे हैं.
वर्तमान टीम हर हाल में पारदर्शी नेतृत्व देने को संकल्पित है. इस टीम ने एनजेसीएस से बाहर होने पर भी बेहतर ग्रेड रिवीजन कराया. इसका प्रमाण पेमेंट स्लीप में मिल रहा है. डीए का शत-प्रतिशत समायोजन करने को चुनौती के रूप में लिया गया तथा 50 दिनों का सिक लीव इनकैशमेंट समझौता किया. इंप्लाइज लाइफ सपोर्ट स्कीम का समझौता कर मृत कर्मचारी पुत्रों को उनकी योग्यतानुसार (इंजीनियरिंग, एमबीए या समकक्ष) नौकरी मिल रही है, पहले यही नौकरी आर-1 या एनएस-1 में मिला करती थी.
टीम ने कहा कि यह पहली बार हुआ जब एरियर की राशि एक मुश्त कर्मचारियों को मिली है, इसमें भी इसी टीम ने इनकम टैक्स की धारा 89 (1) का समय से पहले उल्लेख कर 2011-2012, 2012-2013 एवं 2013-14 के ईयर वाइस कैलकुलेशन करवाकर कर्मचारियों को राहत दिलायी. वक्ताओं ने कहा कि जिन लोगों ने एनजेसीएस से बाहर का रास्ता दिखाया, एनएस ग्रेड एवं सीएमजी बनाया ऐसे लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है. कर्मचारी एकजुट एकजुट रहें और मजदूरों के सम्मान की लड़ाई लड़े. सभा में पीएन सिंह के अलावा एसके चौधरी टुन्नू, सुबोध श्रीवास्तव, आर रवि प्रसाद, आर के सिंह, सतीश कुमार सिंह एवं भगवान सिंह सहित कई कमेटी मेंबर उपस्थित थे.
सत्ता पक्ष ने चुनाव की मांग नहीं की : मंगलेश्वर-यूके तिवारी. टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर मंगलेश्वर सिंह और यूके तिवारी ने कहा है कि सत्ता पक्ष के दो पदाधिकारी, जो मजदूरों को गुमराह कर रहे हैं. इन लोगों ने कहा कि सत्ता पक्ष अगर चुनाव चाहता तो एक बार डीसी से चुनाव कराने के लिए जरूर मिलता. डीसे से मिलकर 1997 से डीसी और एसपी द्वारा किस प्रकार का चुनाव कोर्ट के आदेश पर हुआ, यह जानकारी देना चाहिए था. हाइकोर्ट में चुनाव के लिए सत्ता पक्ष क्यों नहीं लिखकर दिया. इससे पता चलता है कि सत्ता पक्ष सत्ता से चिपके रहना चाहता है. इसका जवाब आने वाले दिनों में कर्मचारी देंगे.