जमशेदपुर: जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पहले ही यह स्थिति है कि एक सिंगल बेड पर दो-दो छात्राओं को सोना पड़ता है. इसके साथ अब खाने में भी कहीं न कहीं कटौती की तैयारी हो चुकी है. एक छात्र के खाना खर्च में तीन छात्राओं के भोजन की व्यवस्था करनी होगी. यह विद्यालयों के वार्डेन की मजबूरी होगी. मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी कस्तूरबा विद्यालयों की वार्डेन के साथ बैठक की.
इस दौरान विद्यालय में नामांकन, आवासीय व्यवस्था, पोशाक व पुस्तक वितरण, जूता, टाई, भोजन आदि की जानकारी ली. इस पर डीएसइ अभय शंकर ने संतोष जताया. इस दौरान वार्डेन ने विद्यालयों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.
पार्ट टाइम टीचर बहाल होंगे
इन विद्यालयों में छात्राओं के अनुपात में न तो बेंच-डेस्क है और न ही टीचर. इसलिए बैठक में पार्ट टाइम बेसिस पर टीचर बहाल करने का सुझाव दिया गया.