28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ मिला, कुछ नहीं ( रांची के लिए)

संवाददाता. जमशेदपुर कुछ मिला – अखिल भारतीय महिला मारवाड़ी महिला सम्मेलन का 16 वां राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ. जिसमें 15 राज्य से पांच सौ सदस्य शामिल हुई. सम्मेलन में यूएसए से अखिल भारतीय महिला मारवाड़ी सम्मेलन की संस्थापक सदस्य सुशीला महोनका शिरकत कीं – मारवाड़ी महिला मंच ने महिला कैदियों को प्रशिक्षण देने की पहल की-25 […]

संवाददाता. जमशेदपुर कुछ मिला – अखिल भारतीय महिला मारवाड़ी महिला सम्मेलन का 16 वां राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ. जिसमें 15 राज्य से पांच सौ सदस्य शामिल हुई. सम्मेलन में यूएसए से अखिल भारतीय महिला मारवाड़ी सम्मेलन की संस्थापक सदस्य सुशीला महोनका शिरकत कीं – मारवाड़ी महिला मंच ने महिला कैदियों को प्रशिक्षण देने की पहल की-25 साल बाद बंगाल क्लब के प्रेक्षागृह को नया रूप देने का काम शुरू हुआ. जर्जर हालत में पड़े बंगाल क्लब का ऑडिटोरियम नये रूप में दिखेगा. 70 लाख का बजट बनने वाले इस ऑडिटोरियम में सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. दूसरे चरण का काम 2015 में प्रारंभ होगा. जिसमें हॉल के सौंदर्यीकरण के साथ एसी व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था रहेगी. -मिलानी का शताब्दी वर्ष पूरा हुआ. इस दौरान मिलानी की स्मारिका में मिलानी का इतिहास एवं तस्वीरों का संग्रहालय का विमोचन किया गया. स्मारिका राष्ट्रपति समेत देश के बड़े हस्तियों ने दिये शुभेच्छा संदेश दिया. बदला भवन का स्वरूप -मानसी क्लब ने दी 125 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप – निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन का 82 वां राष्ट्रीय अधिवेशन शहर में आयोजित हुआ जिसमें पहुंचे राष्ट्रपति के पुत्र सह गणमान्य लोग- नंदिनी साहित्य व पाठ्यचक्र, सुवर्णरेखा नंदिनी जमशेदपुर के तत्वावधान में बांग्ला साहित्य पर सेमिनार का आयोजन जिसमें शिरकत करने संस्था के संस्थापक सुल्ताना रिजवाना समेत नौ सदस्यीय टीम बंाग्लादेश से आयी.नहीं हुआ- महिला आयोग द्वारा झारखंड सरकार के सहयोग से वूमेन पॉलिसी लागू करने पर जोर दिया जा रहा था पर इसे धरातल पर नहीं लाया जा सका – सरकार के आदेश के बावजूद निर्भया केंद्र और शॉर्ट स्टे होम नहीं बना- महिला हेल्प लाइन नहीं खुला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें