जमशेदपुर: शहर में फल का कारोबार अवैध तरीके चल रहा है. करीब 20 से 25 व्यवसायी लाइसेंस के बिना ही फल का कारोबार कर रहे हैं. ऐसे व्यवसायी ट्रेनों से फल मंगा कर शहर के विभिन्न हिस्सों में आपूर्ति करते हैं. इससे परसुडीह स्थित कृषि बाजार समिति परिसर के लाइसेंसी व्यवसायियों को नुकसान हो रहा है.
नाम न छापने की शर्त पर कुछ व्यापारियों ने बताया कि समिति की कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से गैर लाइसेंसी कारोबारियों का धंधा चल रहा है.
सचिव से मिला एसोसिएशन
जमशेदपुर फ्रूट्स होल सेलर्स एसोसिएशन ने आवाज उठानी शुरू कर दी है. कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव अशोक कुमार सिन्हा से मिल कर गैर लाइसेंसियों पर नकेल कसने की मांग की है. एसोसिएशन ने कहा कि यदि सचिव ऐसे लोगों पर नकेल करने की दिशा में अविलंब कार्रवाई नहीं करते हैं, तो बाध्य होकर आंदोलन करने को भी तैयार है.