जमशेदपुर: भाजपा नेता रमेश हांसदा के घर में एक माह से चोरी कर रहे उनके पड़ोसी को गुरुवार को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. इसके बाद पुलिस ने उनके पड़ोसी और उनकी पत्नी व एक अन्य को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने कुछ और लोगों के नाम बताये हैं. इस संबंध में रमेश हांसदा ने बताया कि परसुडीह थानांतर्गत प्रमथनगर हड़िया भट्ठी के पास स्थित मकान में एक माह से पैसे व सामान चोरी हो रही थे. शुरू में बीस हजार रुपये, फिर चालीस हजार रुपये की चोरी हुई. इसके बाद घर में विवाद होने लगा. उनके भाई, भाभी के और चुक्का में रखे पैसे भी चोरी कर लिये गये.
इसके बाद उन्हें अपने पड़ोसी पर संदेह हुआ. गुरुवार को उनके पड़ोस में रहनेवाली महिला पीछे की खिड़की से घर में घुसी. इस दौरान रमेश के भाई ने उसे पकड़ लिया. इसकी जानकारी उन्होंने परसुडीह थाना प्रभारी व एसएसपी को दी. पुलिस के आने के पहले उन्होंने महिला से पैसे लौटाने की बात कही, जिसे उसने स्वीकार कर लिया था. पुलिस को उसने बताया कि बैंक में भी कुछ पैसे जमा रखे गये हैं.
‘‘रमेश हांसदा के पड़ोसी दंपती को पुलिस ने हिरासत में रखा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
विपिन कुमार, थाना प्रभारी,परसुडीह.