28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में रहना है, तो पेसा कानून मानना होगा : बलरामजी

19 वां पेसा दिवस समारोह 2014 आयोजितफोटो हैप्रतिनिधि, नीमडीहप्रखंड अंतर्गत चांडिल स्टेशन डाकबंगला में 19वां पेसा दिवस समारोह 2014 पर एकदिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन आयाजित की गयी. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय सुप्रीम कोर्ट के कमीश्नर के झारखंड राज्य सलाहकार बलराम जी ने कहा कि न विधान सभा न लोकसभा, सबसे ऊंची है […]

19 वां पेसा दिवस समारोह 2014 आयोजितफोटो हैप्रतिनिधि, नीमडीहप्रखंड अंतर्गत चांडिल स्टेशन डाकबंगला में 19वां पेसा दिवस समारोह 2014 पर एकदिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन आयाजित की गयी. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय सुप्रीम कोर्ट के कमीश्नर के झारखंड राज्य सलाहकार बलराम जी ने कहा कि न विधान सभा न लोकसभा, सबसे ऊंची है ग्राम सभा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहना है, तो संविधान को जानना, मानना और सम्मान करना होगा तथा झारखंड में रहना है, तो पेसा कानून को जानना, मानना और सम्मान करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में जनता को सबसे अधिक शक्ति प्रदान किया गया है, लेकिन सरकार के भ्रष्ट मंत्री व अधिकारियों ने जनता के अधिकार को हमेशा हनन करने का काम किया. उन्होंने कहा कि हम झारखंड के जनता गांव गणराज्य लोक समिति के बैनर में अपने अधिकारों के लिए जोरदार आंदोलन का बिगुल फूंका. इस अवसर पर सुकलाल पहाडि़या, कुसुम कमल सिंह, नीमडीह उप प्रमुख यमुना वाला सिंह, ललित महतो, अंबिका यादव, सुधीर किस्कू, सुचांद महतो, प्रबोध उरांव, दीनेश कीनु, एन माझी, जलेश्वरी सिंह, दुलाल सिंह, भारती महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें