जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में प्रथम वार्षिक दीक्षांत समारोह के लिए आयोजन स्थल पर पंडाल निर्माण लेकर प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने आदि की भी तैयारी की जा रही है.
समारोह में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा आवेदन के लिए बुधवार को अंतिम दिन था. आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को गुरुवार से विश्वविद्यालय की ओर से संबंधित पत्र प्रेषित करने का कार्य शुरू किया जा रहा है. उन्हें गेट पास भी उपलब्ध कराया जायेगा.