22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्संग से मिलता है ज्ञान : रामनिवासआचार्य (फोटो हैरी : अभी दिख नहीं रही है)

-जुगसलाई माहेश्वरी मंडल में शिव पुराण कथा यज्ञ आरंभ-सात दिन तक चलेगा कार्यक्रम-माहेश्वरी मंडल एवं माहेश्वरी महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा आयोजनजमशेदपुर. सत्संग से ज्ञान मिलता है, जिससे भक्ति मार्ग में आनेवाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. अहं के साथ कभी भी ज्ञानार्जन नहीं किया जा सकता. उक्त बातें माहेश्वरी मंडल, […]

-जुगसलाई माहेश्वरी मंडल में शिव पुराण कथा यज्ञ आरंभ-सात दिन तक चलेगा कार्यक्रम-माहेश्वरी मंडल एवं माहेश्वरी महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा आयोजनजमशेदपुर. सत्संग से ज्ञान मिलता है, जिससे भक्ति मार्ग में आनेवाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. अहं के साथ कभी भी ज्ञानार्जन नहीं किया जा सकता. उक्त बातें माहेश्वरी मंडल, जुगसलाई में शनिवार को से शुरू हुए शिव पुराण यज्ञ के पहले दिन व्यासपीठ से कथावाचक रामनिवासआचार्य ने कहीं. पहले दिन उन्होंने शिवोपासना, नारद मोह और सती आख्यान प्रसंग पर प्रवचन किया. यजमान थे : महावीर आगीवाल, मालचंद बाहेती, कमला प्रसाद आगीवाल, विश्वनाथ आगीवाल. इसके अलावा रामावतार-किशोर आगीवाल, कमला प्रसाद-मंजू आगीवाल, निर्मल-संध्या आगीवाल के सौजन्य से प्रसाद वितरण किया गया. कथा में उपस्थित थे : मंडल के अध्यक्ष छीतरमल धूत, बजरंग लाल बाहेती, गोपाल माहेश्वरी, बजरंग लाल भरतिया, महेश लखोटिया, जुगल माहेश्वरी, बजरंग लाल धूत, शिव भगवान सारडा, प्रमिला आगीवाल, संतोष धूत, वंदना धूत, उर्मिला सारडा, उषा माहेश्वरी, इंदु देवी तापिड़या आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें