28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइटी में गुड गवर्नेस पर सेमिनार के विजेता बने रोहित राज

फोटो : 20 प्रिय-4 (विजेताओं के साथ प्रो कोडाली व अतिथि)लाइफ रिपोर्टर @ आदित्यपुरगुड गवर्नेस से ग्रेट गवर्नेस की ओर जाया जा सकता है. उक्त बातें एनआइटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो रामबाबू कोडाली ने संस्थान में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित गुड गवर्नेस परसेमिनार के दौरान कहीं. उन्होंने शिक्षकों […]

फोटो : 20 प्रिय-4 (विजेताओं के साथ प्रो कोडाली व अतिथि)लाइफ रिपोर्टर @ आदित्यपुरगुड गवर्नेस से ग्रेट गवर्नेस की ओर जाया जा सकता है. उक्त बातें एनआइटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो रामबाबू कोडाली ने संस्थान में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित गुड गवर्नेस परसेमिनार के दौरान कहीं. उन्होंने शिक्षकों व छात्रों द्वारा पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत विचारों की प्रशंसा की. सेमिनार का विषय यूज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन इन प्रोमोटिंग गुड गवर्नेस था. सेमिनार का उद्घाटन प्रो कोडाली, एक्सएलआरआइ के प्रो प्रणवेश रे व एनआइटी राउरकेला के रजिस्टार श्री उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ राजीव भूषण, डॉ अमरेश कुमार, डॉ राजवल्लभ, डॉ रामायण सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार, श्रीराम प्रवेश प्रसाद, दीपक कुमार, डॉ शैलेश कुमार आदि उपस्थित थे.तीन विजेता किये गये पुरस्कृत सेमिनार में दिये गये विषय पर कई लोगों ने अपनी प्रस्तुति देनी थी. जिसमें से तीन बेहतर प्रस्तुति देने वालों को पुरस्कृत किया जाना था. इसके लिए निर्णायक मंडली में संस्थान के निदेशक प्रो रामबाबू कोडाली के अलावा एक्सएलआरआइ के प्रो प्रणवेश रे, एनआइटी राउरकेला के रजिस्ट्रार श्री उपाध्याय व प्रो एएम तिग्गा शामिल थे. प्रो कोडाली ने रोहित राज द्वारा दिये गये विचार को संस्थान में लागू करने की बात कही. बेहतर प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार मैकेनिकल सातवां सेमेस्टर के छात्र रोहित राज को 15000 रुपये, दूसरा पुरस्कार छात्र रवि प्रकाश को 10000 रुपये व तीसरा पुरस्कार शिक्षक दीनदयाल महतो को 5000 रुपये प्रदान किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें