उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर वाइएमसीए साकची की ओर से शनिवार को आयोजित क्रिसमस मेलोडी में कैरोल गीत ‘आये हैं याद दिलाने हम… टुकुर- टुकुर देखे ला’ पर जमकर लोगों ने जमकर डांस किया. प्री नर्सरी के बच्चों ने जिंगल वेल, जिंगल वेल… गीत गाया. इसके बाद क्रिसमस पर गीत गाये गये. समारोह वाइएमसीए कार्यालय में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता आनंद साहू ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पास्टर राकेश कंडुलना ने कहा कि मानव जाति को प्रेम और मेल-मिलाप का संदेश देने के लिए प्रभु धरती पर आये थे. उन्होंने कहा कि लोभ लालच को त्याग कर मानव सेवा के प्रति समर्पण की भावना से ही परस्पर प्रेम और भाईचारा बढ़ेगा. कार्यक्रम में स्टेशन प्लेटफार्म पर चलनेवाले मधुर मुस्कान स्कूल के 35 बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंत में वाइएमसीए के सदस्यों ने क्रिसमस प्ले किया. अंत में सांता क्लॉज ने बच्चों को उपहार दिये. इसके बाद मधुर मुस्कान व किड्स स्कूल के बच्चों को क्रिसमस गिफ्ट और मिठाइयां दी गयीं. आयोजन में प्रियंका साहू, नीलम, आश्रित तांडी अमित कुमार उषा देवी, मार्गेट पीटर, यशोदा, जेनिफर बनो, पूजा कुमारी, एलिस पीटर, मार्शल, आकाश के अलावा अन्य शामिल थे.
Advertisement
वाइएमसीए में क्रिसमस मेलोडी , टुकुर टुकुर देखे ला …. (ऋषि-7 )
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर वाइएमसीए साकची की ओर से शनिवार को आयोजित क्रिसमस मेलोडी में कैरोल गीत ‘आये हैं याद दिलाने हम… टुकुर- टुकुर देखे ला’ पर जमकर लोगों ने जमकर डांस किया. प्री नर्सरी के बच्चों ने जिंगल वेल, जिंगल वेल… गीत गाया. इसके बाद क्रिसमस पर गीत गाये गये. समारोह वाइएमसीए कार्यालय में आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement