आदित्यपुर : आरआइटी थाना अंतर्गत आदित्य सिंडिकेट निवासी अपोलो का पुत्र आयुष मौर्या (14 वर्ष) शुक्रवार शाम 5.30 बजे से गायब है. वह लोयोला में आठवीं कक्षा का छात्र है. इस संबंध में आयुष के पिता अपोलो ने आरआइटी थाना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. आयुष के पिता अपोलो पुरूलिया में रेलवे में इंजीनियर हैं.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि वह अपना मोबाइल घर में छोड़कर गया है. मोबाइल की जांच करने के बाद पता चला कि उसी दिन किसी लड़की के मोबाइल से मैसेज आया था. उसके बाद वह घर से यह कहकर निकला कि वह अपने दोस्त के पास कैमेस्ट्री की कॉपी लेने जा रहा है. फिर वह घर नहीं लौटा है. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस जांच कर रही है.
कई से की गयी पूछताछ
पुलिस ने बताया कि आयुष के मोबाइल पर जिस लड़की के मोबाइल से एसएमएस आया था, उसके परिवार वालों से पूछताछ की गयी. साथ ही स्कूल ले जानेवाले वैन चालक व दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है.