जमशेदपुर: बाढ़ आने की संभावना के मद्देनजर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शुक्रवार को आपदा प्रबंधन की बैठक की. इसमें बाढ़ आने के कारण, डूब क्षेत्र व राहत स्थल चिह्न्ति, बचाव के उपाय, साधन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में जिले को पांच जोन में बांटा गया और जोनवार जिम्मेवारी सौंपी गयी. बैठक में एसएसपी रिचर्ड लकड़ा, सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल राजीव सेठी, एडीसी गणोश कुमार, डीडीसी अजीत शंकर, धालभूम एसडीओ सुबोध कुमार, घाटशिला एसडीओ अमित कुमार, जुस्को, टिनप्लेट, टाटा पावर, टाटा मोटर्स, रायसन, रेड क्रास, सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि शामिल थे.
एसडीओ रहेंगे वरीय प्रभार में
धालभूम एसडीओ सुबोध कुमार और घाटशिला एसडीओ अमित कुमार अपने क्षेत्र के वरीय प्रभार में रहेंगे. वे आपदा के समय में होने वाली गतिविधियों से एडीसी गणोश कुमार को अवगत करायेंगे. बाढ़ के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निकायों से तालमेल कर प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया.
मोटर बोट खरीदेगा प्रशासन
जुस्को के महाप्रबंधक ऋतुराज से डिमना लेक में मोटर बोट है या नहीं, इसकी रिपोर्ट मांगी गयी है. मोटर बोट नहीं होने की स्थिति में जिला प्रशासन एक मोटर बोट की खरीद के लिए आपदा प्रबंधन विभाग से पत्रचार करेगा. इस मोटर बोट का रखरखाव टाटा स्टील करेगी.
‘ओड़िशा के संपर्क में रहें’
स्वर्णरेखा परियोजना के मुख्य अभियंता को व्यंकवेल डैम,ओड़िशा के इंजीनियर से संपर्क में रहने का निर्देश दिया, ताकि पानी छोड़ने से पहले सूचना मिले.