जमशेदपुर: जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय से एपीपी और सहायक पीपी का तबादला अवधि समाप्त होने के बाद किया गया है. राज्य स्तर पर 42 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है. एपीपी वीरेंद्र कुमार प्रसाद को पीपी के रूप में प्रोन्नति दी गयी है तथा हजारीबाग में पीपी बनाया गया है. जबकि एपीपी बीडी पांडेय का देवघर और वीरेंद्र प्रसाद का गढ़वा तबादला हुआ है.
इसी प्रकार सहायक सहायक पीपी परमानंद यादव का हजारीबाग और राजकुमार सिंह का धनबाद तबादला किया गया है. नये एपीपी के रूप में सरायकेला से राजेश शर्मा और हजारीबाग से अमरेंद्र चौधरी सहित तीन एपीपी जमशेदपुर आ रहे हैं.
राज्य के गृह विभाग द्वारा दो दिन पूर्व यह अधिसूचना जारी की गयी थी. जिसमें जमशेदपुर के पांच एपीपी और सहायक पीपी का तबादला हुआ है. एक सप्ताह के अंदर सभी को कार्यभार संभाल लेने का निर्देश दिया गया है.