23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीस नहीं बढ़ेगी

जमशेदपुर: बारीडीह स्थित टय़ूब बारीडीह हाई स्कूल में फीस नहीं बढ़ेगी. जिला शिक्षा विभाग ने अगले आदेश तक स्कूल में फीस वृद्धि पर रोक लगा दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने आदेश दिया है कि फिलहाल स्कूल में यथा स्थिति बनी रहेगी. अभिभावकों से बढ़ी हुई फीस नहीं ली जायेगी. स्कूल प्रबंधन […]

जमशेदपुर: बारीडीह स्थित टय़ूब बारीडीह हाई स्कूल में फीस नहीं बढ़ेगी. जिला शिक्षा विभाग ने अगले आदेश तक स्कूल में फीस वृद्धि पर रोक लगा दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने आदेश दिया है कि फिलहाल स्कूल में यथा स्थिति बनी रहेगी.

अभिभावकों से बढ़ी हुई फीस नहीं ली जायेगी. स्कूल प्रबंधन ने शुक्रवार से बढ़ी हुई फीस देने का नोटिस लगा दिया था. अभिभावक संघ के सदस्यों ने इसकी शिकायत की, जिस पर स्कूल की प्रिंसिपल संगीता हलधर और शिकायतकर्ता को वार्ता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बुलाया गया. दोनों ने अपना-अपना पक्ष रखा. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उक्त आदेश जारी किया.

ज्ञात हो कि इससे पहले भी फीस बढ़ोतरी को लेकर स्कूल में हंगामा हुआ था, जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने फीस बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी. इस बार फीस में 80 रु की वृद्धि कर दी गयी है. पिछले साल भी यह वृद्धि की गयी थी. स्कूल प्रबंधक का तर्क है कि बच्चों को दी जाने वाली सुविधाएं बढ़ायी गयी हैं. शिक्षकों का वेतन भी बढ़ा है. इस कारण फीस 10-12 फीसदी बढ़ायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें