28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने लिए दूसरों के अधिकारों का हनन न करें : प्रोवीसी ( (फोटो : हैरी)

ग्रेजुएट कॉलेज से निकली मानवाधिकार जागरूकता रैलीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस से एक दिन पूर्व ग्रेजुएट कॉलेज एनएसएस, शिक्षा संकाय व झारखंड ह्यूमन राइट्स कांफ्रेंस (जेएचआरसी) के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मानवाधिकार जागरूकता रैली निकाली गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) डॉ शुक्ला महंती ने कहा कि अपने अधिकारों […]

ग्रेजुएट कॉलेज से निकली मानवाधिकार जागरूकता रैलीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस से एक दिन पूर्व ग्रेजुएट कॉलेज एनएसएस, शिक्षा संकाय व झारखंड ह्यूमन राइट्स कांफ्रेंस (जेएचआरसी) के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मानवाधिकार जागरूकता रैली निकाली गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) डॉ शुक्ला महंती ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का हक सभी को है. लेकिन इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि यह अधिकार दूसरों के लिए तकलीफदेह न बन जाये, क्योंकि यह मानवाधिकार उल्लंघन का मामला बन जाता है. इसलिए यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि दूसरे के अधिकार का हनन कर अपना अधिकार हासिल नहीं किया जा सकता है. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक व सशक्त बनने की आवश्यकता बतायी. जेएचआरसी के प्रमुख मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि मानवाधिकार मान-सम्मान, समानता व आजादी का भी अधिकार प्रदान करता है. इसके पूर्व डॉ शुक्ला महंती ने हरी झंडी दिखा कर रैली को कॉलेज परिसर से रवाना किया. रैली साकची गोलचक्कर, बसंत सिनेमा होते हुए पुन: कॉलेज परिसर पहुंच कर संपन्न हुई. इस दौरान बैनर, तख्ती व नारों के माध्यम से छात्राओं ने मानवाधिकार के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. कार्यक्रम में कॉलेज की एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ रमा सुब्रह्मण्यम, डॉ किरण शुक्ल, डॉ रजनी तिवारी, मीनू वर्मा, श्वेता दूबे व अन्य शिक्षक-शिक्षिका, छात्राएं, जेएचआरसी की अनामिका प्रभात, सुनीता गुप्ता, अभिजीत चंदा, जसवंत सिंह, हरदीप सिद्धू, श्याम लाल, सतीश गुप्ता, गुंजन, ऋषि गुप्ता समेत अन्य सदस्य शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें