जमशेदपुर: सूर्य का धनु राशि में प्रवेश मंगलवार, 16 दिसंबर को प्रात: 8:42 बजे हो रहा है. सूर्य देव 14 जनवरी (2015) तक उसी राशि में रहेंगे. इस प्रकार 16 दिसंबर, ’14 से लेकर 14 जनवरी, ’15 तक धनु खरमास होने के कारण इस बीच विवाहादि शुभ कार्य वजिर्त रहेंगे. 14 जनवरी, ’15 की रात्रि 7:26 बजे सूर्य देव धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके पश्चात 16 जनवरी, ’15 के बाद से ही पुन: विवाहादि शुभ कार्य आरंभ हो सकेंगे.
15 को मनेगा मकर संक्रांति पर्व
मकर संक्रांति अमूमन 14 जनवरी को मनाया जाता है. सिर्फ लीप ईयर (जब फरवरी 29 दिन का हो) में ही यह एक दिन बाद (15 जनवरी को) मनाया जाता है. लेकिन सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी की रात्रि 7:26 बजे होने के कारण इस वर्ष मकर संक्रांति एक दिन बाद (15 जनवरी को) मनेगा. आचार्य पं एके मिश्र ने बताया कि वैसे संक्रांति से छह घटी पूर्व से स्नान-ध्यान का प्रावधान है, किंतु इस वर्ष संक्रांति रात्रि 7:26 बजे होने से अपराह्न् 3:00 बजे के बाद ही संक्रांति का पुण्यकाल आरंभ होगा जो अगले दिन तक रहेगा. इस दृष्टि से मकर संक्रांति 15 जनवरी को होगा.