नाम- आलोक कुमार सिंह माता-पिता- गायत्री सिंह व कामाख्या नारायण सिंह10वी बोर्ड में स्कोर- सीजीपीए 10स्कूल- जमशेदपुर पब्लिक स्कूलअच्छे स्कोर के लिए कंसिस्टेंट के साथ मेडिटेशन जरुरी मैंने 10वीं की पढ़ाई जमशेदपुर पब्लिक स्कूल से सीबीएसइ बोर्ड में पूरी की. जिसमें मैंने सीजीपीए 10 स्कोर हासिल किया था. अभी मैं इसी स्कूल से 11वीं की पढ़ाई प्योर साइंस में कर रहा हूं. मैंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिये कन्सिस्टेंट पढ़ाई पर फोकस किया. मैं स्कूल में पढ़ाई करने के बाद रोज अच्छी तरह से फोकस तरीके से पढ़ायी करते हुए घर पर आकर भी हर रोज पढ़ाई किया करता था. अच्छी तरह से पढ़ाई करने के लिए मैंने शिड्यूल भी बना कर रखा था. जिसमें मैथ्स व साइंस को ज्यादा समय दिया. इसके साथ ही इन दोनों सब्जेक्ट के अलावा दूसरे सब्जेक्ट्स का नोट्स बना कर रखा था और उनसे तैयारी करता था. सबसे ज्यादा जरुरी यह है कि इग्जाम्स के शुरु होने के कुछ दिन पहले से तैयारी नहीं करना चाहिए, बल्कि 10वीं में पहुंचते ही बोर्ड इग्जाम्स को देखते हुए तैयारी कर लेना चाहिए. वहीं इग्जाम्स के करीब 1 महीने पहले से ही सभी सब्जेक्ट की तैयारी पूरी कर लेनी चाहिए. लास्ट के एक महीने में सिर्फ रिविजन करना चाहिए. सिर्फ यही नहीं पढ़ने बैठने से पहले मैं मेडिटेशन कर के पढ़ाई करता था. इससे दिमाग शांत और स्थिर रहता है. और पढ़ाई में मन लगता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टॉपर टिप्स – आलोक कुमार सिंह असंपादित
नाम- आलोक कुमार सिंह माता-पिता- गायत्री सिंह व कामाख्या नारायण सिंह10वी बोर्ड में स्कोर- सीजीपीए 10स्कूल- जमशेदपुर पब्लिक स्कूलअच्छे स्कोर के लिए कंसिस्टेंट के साथ मेडिटेशन जरुरी मैंने 10वीं की पढ़ाई जमशेदपुर पब्लिक स्कूल से सीबीएसइ बोर्ड में पूरी की. जिसमें मैंने सीजीपीए 10 स्कोर हासिल किया था. अभी मैं इसी स्कूल से 11वीं की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement