जमशेदपुर: एक-दूसरे स्कूल के साथ पार्टनरशिप प्रोग्राम के तहत पिछले दिनों सेंट ऐडन्स स्कूल के टीचर रिचर्ड जॉन्सन और स्टीव फ्रैंक्कम जमशेदपुर पहुंचे थे. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुवर्णा मिश्र और स्कूल की आइटी की शिक्षिका राखी चौधरी पिछले दिनों यूके के डार्लिगटन स्थित सेंट ऐडन्स एकेडमी गयी थीं.
दोनों 30 जून को लौटी हैं. प्राइवेट के बजाय सरकारी स्कूल का है क्रेजत्नशहर लौटने पर सुवर्णा मिश्र ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में कहा कि डार्लिगटन व आसपास अधिकांश सरकारी स्कूल ही हैं.
प्राइवेट स्कूलों का क्रेज सरकारी स्कूल से कम है.
भारत के स्कूलों की तुलना में वहां के स्कूलों का सिलेबस आसान है. वहां प्रैक्टिकल लर्निग के साथ-साथ सेल्फ असेसमेंट पर ध्यान दिया जाता है. बच्चों की संख्या प्रति क्लास 15 से 20 ही होती है.