जुबिली पार्क में हुई संयुक्त छात्र संघ की बैठक, साकची मंडल कमेटी विस्तार के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णयवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसंयुक्त छात्र संघ की एक बैठक शनिवार को जुबिली पार्क में हुई. इसमें पिछले दिनों डीएवी स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई किये जाने पर रोष जताया गया. इसके बाद संघ की साकची मंडल इकाई का विस्तार किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि सिंह चंदेल ने कहा कि शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई सरकारी नियमों का उल्लंघन है. जिला प्रशासन इसे गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करे, नहीं तो संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा. इसके साथ ही सर्वसम्मति से आठ दिसंबर को संघ की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. संगठन विस्तार के तहत मंडल अध्यक्ष अमन सिंह कंडयारे ने नवगठित कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों की घोषणा की. बैठक में सुमन दास, उमेश शुक्ल, आशुतोष सिंह, सुनील झा, अमित पांडेय, प्रभाकर उपाध्याय, रिशु शुक्ल, श्रवण सिंह, सरदार रॉकी सिंह, मनीष सिंह, विजय सिंह समेत संघ के अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए.
Advertisement
डीएवी में छात्र की पिटाई मामले में कार्रवाई करे प्रशासन : चंदेल (फोटो : मनमोहन.)
जुबिली पार्क में हुई संयुक्त छात्र संघ की बैठक, साकची मंडल कमेटी विस्तार के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णयवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसंयुक्त छात्र संघ की एक बैठक शनिवार को जुबिली पार्क में हुई. इसमें पिछले दिनों डीएवी स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई किये जाने पर रोष जताया गया. इसके बाद संघ की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement