पटमदा के आउटडोर स्टोडियम में गुरुवार को इंटर ब्लॉक क्रेकट टर्नामेंट का शुभारंभ किया गया, फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान में होगा जहां मुख्य अतिथि के रूप में अमिताभ चौधरी होंगे.फोटो है, दिलीप 1, पटमदा टीम के खिलाडि़यों के साथ खड़े अतिथिगण.पटमदा. पटमदा के आउटडोर स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित इंटर ब्लॉक क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पटमदा ने बोड़ाम को 50 रनों से हरा दिया. मैच का उदघाटन मुखिया विजय सिंह ने किया. पटमदा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.3 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गयी. जवाबी पारी खेलते हुए बोड़ाम की टीम 12.2 ओवर में 59 रन बना कर ही ऑल आउट हो गयी. आज के खेल में पटमदा टीम के कैप्टन सुशांत दत्ता को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. सुशांत ने 30 बोल पर 43 रन बनाये, वहीं 15 रन देकर तीन विकेट भी लिये. पटमदा के आउटडोर स्टेडियम में छह दिसंबर को गालूडीह व बोड़ाम, 7 दिसंबर को पटमदा व घाटशिला, 8 दिसंबर को घाटशिला व पटमदा एवं 15 दिसंबर को वीन ऑफ सी व रन ऑफ बी के बीच मुकाबला होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला होगा, जिसकी तिथि अभी तय नहीं की गयी है. फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन बोर्ड के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी शामिल होंगे. एंपायर के रूप में एमडी महमूद व प्रदीप कुमार शामिल थे. इस मौके पर प्रदीप बेसरा, हराधन दास, मंटू दता, मंगल कालिंदी, शिव प्रसाद डेविड, मुचीराम बाउरी आदि उपस्थित थे.
Advertisement
क्रिकेट : पटमदा ने बोड़ाम को 50 रन से हराया
पटमदा के आउटडोर स्टोडियम में गुरुवार को इंटर ब्लॉक क्रेकट टर्नामेंट का शुभारंभ किया गया, फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान में होगा जहां मुख्य अतिथि के रूप में अमिताभ चौधरी होंगे.फोटो है, दिलीप 1, पटमदा टीम के खिलाडि़यों के साथ खड़े अतिथिगण.पटमदा. पटमदा के आउटडोर स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित इंटर ब्लॉक क्रिकेट टूर्नामेंट के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement