-बूथ पर सीपीआइ माओवादी ने वोट देने वाले को जान से मारने की दी थी चेतावनी- बूथ तक पहुंचने के लिए 13 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा पोलिंग पार्टी व जवानों को वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदलभंगा ओपी के अंतर्गत कुचाई के नक्सल प्रभावित एक बूथ (19 नंबर) पर पुलिस प्रशासन ने अभूतपूर्व सुरक्षा का इंतजाम किया था. यहां पोलिंग पार्टी व बूथ की सुरक्षा के लिए बूथ के अंदर व बाहर 4 अधिकारी और 36 सीआरपीएफ जवान तैनात थे. बूथ के बाहर मतदाताओं की सुरक्षा और पहाड़ी के चारों ओर सीआरपीएफ के 200 जवान (चार सेक्शन फोर्स) तैनात किये गये थे. दूसरे चरण मंे हुए चुनाव में उक्त बूथ पर 589 मतदाता मंे से 158 मतदाताओ ने वोट डाला. ज्ञात हो कि सीपीआइ माओवादी ने पोस्टर चिपका वोट देने वालों को जान से मारने की धमकी दी थी. कलस्टर के बजाय खुले आसमान में पहाड़ की चोटी पर ठहरी थी पोलिंग पार्टीसुरक्षा कारणों से 19 नंबर बूथ की पोलिंग पार्टी को कलस्टर (किसान भवन, कुचाई) में रूकना था, लेकिन पार्टी कलस्टर से समीप खुले आसमान में पहाड़ की चोटी पर ठहरी थी. मतदान के दिन (मंगलवार) भोर चार बजे पहाड़ की चोटी से बूथ (13 किलोमीटर)तक पैदल चलकर पोलिंग पार्टी और सीआरपीएफ जवान पहुंचे. अपराह्न तीन बजे मतदान समाप्ति के बाद पुन: 13 किलोमीटर पैदल चलकर पूरी टीम कलस्टर पर शाम सात बजे पहुंची. दूसरे दिन शांतिपूर्ण चुनाव कराकर पूरी टीम स्ट्रांग रूम पहुंचकर राहत की सांस ली. घर लौटने वाले पोलिंग पार्टी, पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा जवान ने नाम नहीं बताने की शर्त पर चुनाव ड्यूटी के 72 घंटे का वह समय कैसे बीता बतायी, जो रोंगटे खड़े करने वाली थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुचाई : नक्सल प्रभावित बूथ की सुरक्षा में थे 40 जवान
-बूथ पर सीपीआइ माओवादी ने वोट देने वाले को जान से मारने की दी थी चेतावनी- बूथ तक पहुंचने के लिए 13 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा पोलिंग पार्टी व जवानों को वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदलभंगा ओपी के अंतर्गत कुचाई के नक्सल प्रभावित एक बूथ (19 नंबर) पर पुलिस प्रशासन ने अभूतपूर्व सुरक्षा का इंतजाम किया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement