28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में पांच बाइक चोरी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में पांच जगहों (साकची से चार व सीतारामडेरा से एक) पर बाइक चोरी की घटनाएं हुईं. जानकारी के मुताबिक साकची के होटल स्मिता के पास ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी अनवर अहमद की खड़ी बाइक (जेएच05एजे-6105) चोरी कर ली गयी. दूसरी घटना साकची पीएम मॉल के पास हुई. वहां से देवनगर के मनोज […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में पांच जगहों (साकची से चार व सीतारामडेरा से एक) पर बाइक चोरी की घटनाएं हुईं. जानकारी के मुताबिक साकची के होटल स्मिता के पास ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी अनवर अहमद की खड़ी बाइक (जेएच05एजे-6105) चोरी कर ली गयी. दूसरी घटना साकची पीएम मॉल के पास हुई. वहां से देवनगर के मनोज कुमार मेहता की बाइक (जेएच05एक्स-0248) चोरी हो गयी. तीसरी घटना में एडीएल स्कूल के पीछे गुरुद्वारा बस्ती के देवराज पाल की बाइक (जेएच05एके4657) को चुरा लिया गया. चौथी घटना में साकची चौधरी बिल्डिंग के पास भालूबासा टीचर कॉलोनी निवासी बिजेंद्र कुमार सिंह की बाइक (जेएच05वी-368) चोरी हो गयी. सभी की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. पांचवीं घटना में सीतारामडेरा के भालूबासा टीचर कॉलोनी गैरेज में रखी बाइक (ओआर23-4888) चोरी हो गयी. सीतारामडेरा थाना में अनिल कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें