जमशेदपुर: जोजोबेड़ा स्थित लाफार्ज सीमेंट के प्लांट हेड सह कंपनी के उपाध्यक्ष अरुण शुक्ला का तबादला किया गया है. उनको प्रोमोशन देकर चेन्नई में जोनल हेड के तौर पर पदस्थापित किया गया है और वे सीनियर उपाध्यक्ष के तौर पर काम करेंगे. काफी लंबे समय से पदस्थापित अरुण शुक्ला के तबादले का आदेश सोमवार को ही आया.
उनके स्थान पर अब जमशेदपुर के लाफार्ज सीमेंट काप्लांट हेड रमेश आर वर्का को बनाया गया है. श्री वर्का कंपनी के दुर्गापुर स्थित माजिया प्लांट में पदस्थापित थे. वे एक से दो दिनों में कामकाज संभालेंगे. दूसरी ओर, सिदगोड़ा स्थित टाटा ब्लूस्कोप के प्रबंध निदेशक हरीश पाठक का भी तबादला कर दिया गया है.
उनके स्थान पर कंपनी के उपाध्यक्ष रितिन चौधरी को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक बनाया गया है. हरीश पाठक को सिंगापुर स्थित कंपनी के उच्च पदस्थ पदाधिकारी के तौर पर नयी जिम्मेदारी दी जायेगी, जिसकी घोषणा नहीं की गयी है. रितिन चौधरी कंपनी के उपाध्यक्ष रहने के पहले टीएसपीडीएल और टाटा स्टील में कई पदों को सुशोभित कर चुके हैं.