जमशेदपुर: गत माह ऑटो का मनमाना भाड़ा वसूले जाने से जनता को हुई परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन इस समस्या से स्थायी निजात दिलाने के प्रयास में जुट गया है. डीसी डॉ अमिताभ कौशल खुद सभी सिटी बसों के परिचालन के प्रयास में जुट गये हैं.
शनिवार को झारखंड पर्यटन विकास निगम (जेटीडीसी) के एमडी सुनील कुमार के साथ बैठक करने के बाद डीसी सिटी बस के शत प्रतिशत परिचालन में आ रही अड़चन को दूर करने में लग गये हैं. इस बैठक में डीसी ने एमडी से डिपो में खराब पड़ी बसों की मरम्मत करने और इसके लिए फंड उपलब्ध कराने को कहा.
साथ ही स्टैंड, रूट में आने वाली अड़चन को जिला प्रशासन द्वारा दूर करने का भरोसा दिया. शनिवार को ही जेटीडीसी के असिस्टेंट मैनेजर आलोक ने डिपो में जाकर खराब पड़ी बसों की स्थिति देखी. डीसी ने डीटीओ जॉर्ज कुमार एवं ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा को कर्मचारियों से बात कर सिटी बस के परिचालन में आने वाली परेशानी को जानने और उसके समाधान की रिपोर्ट देने को कहा है.
सभी तरफ से व्यवस्था करने के बाद शत प्रतिशत सिटी बस का परिचालन कैसे हो इस पर जिला प्रशासन निर्णय लेगा. सोमवार को सिटी बस कर्मचारी संघ के संरक्षक अजीत सिंह, अध्यक्ष गंगा प्रसाद, महामंत्री जोगेंद्र सिंह एवं जाफर खान ने डीसी से भेंट कर सिटी बस के शत प्रतिशत परिचालन में आने वाली अड़चन से अवगत कराया.