जमशेदपुर: टाटा स्टील के इलेक्ट्रिकल विभाग के एक बड़े अधिकारी (आइएल 2 स्तर के इस अधिकारी) से जबरन इस्तीफा ले लिया गया है. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने का भी मामला है.
वेंडरों के साथ मिलकर गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. आरोप साबित होने के बाद टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के निर्देश पर एचआर विभाग ने उनसे इस्तीफा ले लिया है. उनके खिलाफ कई तरह की शिकायतों की पुष्टि के लिए विजिलेंस की ओर से जाल बिछाया गया था. इस जाल में वे बीती रात फंस गये. बताया जाता है कि एमडी ने तत्काल उनको इस्तीफा देने को कहा. अधिकारी इस्तीफा देने को तैयार तो हुए, लेकिन जबरन इस्तीफा का शब्द नहीं लिखे जाने का आग्रह किया, लेकिन एमडी नहीं माने. बताया जाता है कि वे कलिंगानगर प्रोजेक्ट से लेकर टाटा स्टील के कई उच्च पदों पर पदस्थापित रहे हैं. हालांकि इस बारे में टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
नरेंद्रन के कार्यकाल में पकड़े गये कई अधिकारी
टाटा स्टील में भ्रष्टाचार के खिलाफ एमडी टीवी नरेंद्रन ने मुहिम छेड़ रखी है. इस कड़ी में कई उच्च अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामले में पकड़ा जा चुका है. एक दर्जन अधिकारियों को अब तक भ्रष्टाचार के मामले में पकड़ा जा चुका है और कई कर्मचारी भी फंस चुके हैं.