जमशेदपुर: एड्स का मरीज अगर सही तरीके से अपना इलाज कराये तो 20 से 25 सालों तक जीवित रह सकता है.
उक्त जानकारी एमजीएम स्थित एआरटी सेंटर के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ एजे भूरी ने शुक्रवार को अस्पताल परिसर में स्थित मेडिकल वार्ड के सेमिनार हॉल में एड्स की बीमारी व इसकी पहचान कैसे करें, इसकी जानकारी उपस्थित डॉक्टरों को दी गयी. अपने संबोधन में डॉ भूरी ने कहा कि एड्स के मरीजों की त्वचा में होने वाले बदलाव, बीमारी, व कई प्रकार के कैंसर को देख एड्स की जांच करना जरूरी हो जाता है.
उन्होंने बताया कि बहुत से वायरल, बैक्टीरिया, फुंसी भी इस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. इसकी संभावना को देखते हुए एड्स की जांच करायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि हर माह एमजीएम अस्पताल में 20 से 25 मरीजों का रजिस्ट्रेशन होता है.