जमशेदपुर: टाटा स्टील में कर्मचारियों की हाजिरी पर नजर रखने के लिए नया फॉर्मेट ला दिया गया है. कंपनी के इंटरानेट में इसका नया फार्मेट जारी कर दिया गया है.
जिसको लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. नये फॉर्मेट में कर्मचारियों के दो बार इन और आउट का पंचिंग का कॉलम बनाया गया है. यहीं नहीं, अगर लेट पंचिंग है तो उसके लिए भी अलग से कॉलम बनाया गया है और कितनी बार हुआ है, इसका भी कैलकुलेशन का हिसाब दिया गया है.
नये पंचिंग सिस्टम के बारे में जो सूत्रों से जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, कर्मचारी जब खाना खाने के लिए निकलते हैं या नाश्ता करने के लिए निकलते हैं तब भी उनको पंच करना पड़ेगा और फिर जब अंदर आते हैं, तब भी उसको पंच करना पड़ेगा. टाटा स्टील मैनेजमेंट की ओर से इससे पहले भी नये पंचिंग सिस्टम को लागू करने की कोशिश की गयी थी, लेकिन इसको बाद में यूनियन के दबाव के बाद इसको रोक दिया गया.
चूंकि, यूनियन में अनिश्चितता का आलम है, इस कारण इसका लाभ उठाते हुए नया फार्मेट जारी कर दिया गया है. पंचिंग सिस्टम के आ जाने से कर्मचारियों पर नकेल कसा जा सकता है. इसे लेकर कर्मचारियों में डर समाया हुआ है. हालांकि इसको लेकर यूनियन ने भी चुप्पी साध ली है.