फ्लैग- पुलिस ने साकची से 12 वर्ष के किशोर को लिया हिरासत मेंे वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में पांच सौ रुपये का लालच देकर नाबालिग छात्रों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा एक मामला साकची थाना में आया है. पुलिस ने साकची बसंत टॉकिज के सामने से बाइक चोरी कर रहे एक 12 वर्ष के किशोर को हिरासत में लिया है. किशोर केबुल बस्ती का रहने वाला है. वह साकची दयानंद पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता है. पुलिस उसके अन्य साथी और सरगना की तलाश में छापामारी कर रही है. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि सरगना ने स्कूल में पढ़ाई करने वाले किशोर को अपनी गैंग में शामिल कर रखा है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को बसंत टॉकिज के सामने एक बाइक को किशोर खोलने का प्रयास कर रहा था. इसबीच बाइक मालिक पहुंच गया और किशोर को पकड़ लिया. उसकी पिटाई कर साकची पुलिस के हवाले कर दिया. ———–चाबी का गुच्छा देकर भेजता है छात्रों कोपुलिस सूत्रों के मुताबिक बाजार व भीड़ वाले इलाके में (जहां काफी बाइक खड़ी रहती है) बच्चों को चाबी का गुच्छा देकर भेजा जाता है. एक गुच्छा में कम से कम 15 पीस चाबी रहती है. सरगना यह निर्देश देकर भेजता है कि वह लाइन से खड़ी बाइक पर एक-एक कर चाबी का गुच्छा लगाकर खोलने का प्रयास करे. जो बाइक चाबी से खुल जाती है. उस बाइक के बारे में वह सरगना को बता दे. इसके बाद सरगना बाइक को लेकर फरार हो जाता है. इस काम के एवज में पांच सौ रुपये देता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पांच सौ रुपये देकर बच्चों से करायी जा रही चोरी
फ्लैग- पुलिस ने साकची से 12 वर्ष के किशोर को लिया हिरासत मेंे वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में पांच सौ रुपये का लालच देकर नाबालिग छात्रों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा एक मामला साकची थाना में आया है. पुलिस ने साकची बसंत टॉकिज के सामने से बाइक चोरी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement