28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर में स्मृति पर्व आज से

-बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर में होगा भव्य आयोजन-बाबा के हजारों भक्त जुटेंगे , गीत-संगीत की बहेगी गंगासंवाददाता, जमशेदपुर परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी की 221 वीं जयंती एवं 142 वीं पुण्यतिथि पर बिष्टुपुर (खरकई लिंक रोड) स्थित मंदिर परिसर में दो दिवसीय स्मृति पर्व समारोह 27 एवं 28 नवंबर को मनाया जायेगा. पहले दिन गोविंदपुर […]

-बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर में होगा भव्य आयोजन-बाबा के हजारों भक्त जुटेंगे , गीत-संगीत की बहेगी गंगासंवाददाता, जमशेदपुर परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी की 221 वीं जयंती एवं 142 वीं पुण्यतिथि पर बिष्टुपुर (खरकई लिंक रोड) स्थित मंदिर परिसर में दो दिवसीय स्मृति पर्व समारोह 27 एवं 28 नवंबर को मनाया जायेगा. पहले दिन गोविंदपुर स्थित बाबाजी के मंदिर एवं बिष्टुपुर मंदिर प्रांगण में सुबह पूजा- अर्चना और शाम सात बजे से मंदिर प्रांगण बिष्टुपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. पहले दिन के कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर प्रेम रंजन ( एसडीओ), रवींद्र झा (पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस), विजय खान( जिला अध्यक्ष कांग्रेस), आनंद बिहारी दुबे ( प्रत्याशी पूर्वी जमशेदपुर कांग्रेस), रघुनाथ पांडेय ( मजदूर नेता) एवं दूसरे दिन 28 नवंबर को विद्युत वरण महतो (सांसद), जय कुमार ( पीएफ कमिश्नर ), राकेश कुमार दास उपस्थित रहेंगे. स्मृति पर्व पर आयोजित चित्रांकन, भाषण, मेहंदी, सामा- चकेवा के सफल प्रतिभागियों को 27 और भजन, निबंध, मेमारी एवं रक्तदान करने वाली महिलाओं को 28 नवंबर को पुरस्कृत किया जायेगा. इस मौके पर गायिका रंजना झा, उद्घोषक सह गायक राम सेवक ठाकुर, गायक नंद शंकर झा सहित अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी. कार्यक्रम के भव्य आयोजन में मंदिर संचालन समिति अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर, टीएन झा, भगवान दत झा, केसी मिश्र, दिगंबर झा, अंजनी कुमार मिश्र, रमण चौधरी, ब्रजमोहन झा, मिथिलेश झा, कुमोद खां आदि काफी सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें