21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्मामाइंस में मुठभेड़ एक को लगी गोली

जमशेदपुर: बर्मामाइंस टय़ूब डिवीजन रेलवे पुल के समीप अपराधियों तथा जिला पुलिस की टीम में मुठभेड़ हुई. गुरुवार की रात आठ बजे के करीब हुई मुठभेड़ में एक अपराधी को पैर में गोली लगी है, जबकि दो अपराधी फरार हो गये. मुठभेड़ के क्रम में तीनों अपराधी जान बचाने के लिए पुल से नीचे रेलवे […]

जमशेदपुर: बर्मामाइंस टय़ूब डिवीजन रेलवे पुल के समीप अपराधियों तथा जिला पुलिस की टीम में मुठभेड़ हुई. गुरुवार की रात आठ बजे के करीब हुई मुठभेड़ में एक अपराधी को पैर में गोली लगी है, जबकि दो अपराधी फरार हो गये. मुठभेड़ के क्रम में तीनों अपराधी जान बचाने के लिए पुल से नीचे रेलवे ट्रैक पर कूद गये.

मुठभेड़ समाप्त होने के एक घंटे के बाद पुलिस ने राजू गिरी को रेलवे ट्रैक में सर्च के दौरान गिरफ्तार कर लिया. उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. राजू गिरी भक्ति नगर का रहनेवाला है. मुठभेड़ में पुलिस की तरफ से लगभग चार राउंड गोली तथा अपराधियों की तरफ से तीन राउंड गोली चलायी गयी. पुलिस फरार अपराधी की तलाश में छापामारी कर रही है. फायरिंग की आवाज से आस-पास के इलाके में सन्नाटा पसर गया. जिला पुलिस की टीम ने एसएसपी रिचर्ड लकड़ा के नेतृत्व में क्षेत्र में घेराबंदी कर यह कार्रवाई की. मुठभेड़ के बाद सभी डीएसपी, थानेदार तथा अन्य पुलिस के जवान पहुंच गये थे.

बना रहे थे योजना
एसएसपी रिचर्ड लकड़ा को गुरुवार की शाम में सूचना मिली कि बर्मामाइंस भक्तिनगर में तीन अपराधी बैठ कर शराब पी रहे हैं और उनके पास हथियार है. वे किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद गोलमुरी थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. इसके बाद पुलिस टीम ने भक्तिनगर में घेराबंदी कर छापामारी शुरू कर दी.

पुलिस टीम को देखने के बाद तीनों अपराधी भागने लगे. पुलिस पर अपराधियों ने गोली चलायी. इसके बाद पुलिस ने अपराधियों पर फायरिंग कर उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. तीनों अपराधी भागते हुए टय़ूब डिवीजन गोलचक्कर (जहां कुछ दिनों पूर्व व्यापारी विनोद अग्रवाल को गोली मारी थी) स्थित रेलवे पुल के समीप पहुंच गये. इस बीच पुलिस तथा अपराधियों के बीच गोलीबारी होती रही.

रेलवे पुल के समीप चारों तरफ से पुलिस की घेराबंदी देखकर अपराधी रेलवे ट्रैक पर कूद गये. इसके बाद पुलिस टीम ने तीनों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाया. एक घंटे के बाद पुलिस टीम ने राजू गिरी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. उसे बायें पैर में गोली लगी है. इधर राजू गिरी का कहना है कि वह कन्वाइ चालक है. कन्वाइ लेकर वह बांग्लादेश गया था. दो दिन पहले ही वहां से लौटा है.

फायरिंग से दहशत
विनोद अग्रवाल की हत्या की घटना को टय़ूब डिवीजन गोलचक्कर रेलवे पुल के पास रहने वाले लोग भुला भी नहीं पाये थे कि गुरुवार की रात को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ भी यहीं हो गयी. घटना से एक बार फिर यहां लोग दहशत में आ गये हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ युवकों को पुलिस दौड़ाते हुए रेलवे ट्रैक तक पहुंची. दोनों तरफ से फायरिंग हो रही थी. इसके बाद युवक रेलवे ट्रैक के नीचे कूद गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें