– ख्वाजा गरीब नवाज के गद्दीनशी हजरत अल्लामा मेहदी हसन 9 दिसंबर को आयेंगे शहर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमदरसा फैजुल उलूम के संस्थापक स्व. अल्लामा अरशदुल कादरी के 13 वें वार्षिक उर्स के अवसर पर सात, आठ एवं नौ दिसंबर को तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर अल्लामा अरशदुल कादरी चैरिटबल इंटरनेशनल की ओर से अखिल भारतीय नातिया, कैरत, तकरीरी और तहरीरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. उक्त बातें मदरसा फैजुल उलूम धातकीडीह के प्रवक्ता हाजी मौलाना मो मुख्तार ने प्रेस वार्ता में दी. मो मुख्तार ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को नौ दिसंबर को सम्मानित किया जायेगा. आठ दिसंबर को अखिल भारतीय नातिया व मनकबती मुशायरा होगा. नौ दिसंबर की सुबह मदरसा कैंपस में अल्लामा के मजार शरीफ पर कुरान खानी और शाम 4.35 बजे कुल शरीफ और चादर पोशी होगी. उसी रात उलेमाये केराम की तकरीर होगी, जिसमें अल्लामा अब्दुल हफीज, अल्लामा जियाउल मुस्तफा, मौलाना सुफी राशिद रजा आसवी, अबुल कहानी, अल्लामा अरशदुल कादरी के उत्तराधिकारी अल्लामा डॉ गुलाम जरकानी कादरी सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का संचालन बोकारो के मौलाना इलियास फैजी करेंगे. इस कार्यक्रम में ख्वाजा गरीब नवाज के गद्दीनशी हजरत अल्लामा मेहंदी हसन भाग लेंगे. वे नौ दिसंबर की सुबह जमशेदपुर पहुंचेंगे. इस साल का कायदे अहले सुन्नत अवार्ड और पासवाने तसौउफ के तकरीमी खिताब से हजरत अल्लामा मेहदी हसन को नवाजा जायेगा. डॉ गुलाम जरकानी कादरी 5 दिसंबर की सुबह जमशेदपुर पहुंचेंगे. डॉ जरकानी अमेरिका से 4 दिसंबर को कोलकाता और वहां से शहर आयेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अल्लामा अरशदुल कादरी का 13 वां उर्स सात से
– ख्वाजा गरीब नवाज के गद्दीनशी हजरत अल्लामा मेहदी हसन 9 दिसंबर को आयेंगे शहर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमदरसा फैजुल उलूम के संस्थापक स्व. अल्लामा अरशदुल कादरी के 13 वें वार्षिक उर्स के अवसर पर सात, आठ एवं नौ दिसंबर को तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर अल्लामा अरशदुल कादरी चैरिटबल इंटरनेशनल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement