जमशेदपुर: घाटशिला से जमशेदपुर लौट रही पिकअप वैन एमजीएम थाना अंतर्गत पलासबनी में साइकिल चालक को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे वैन में सवार नूर मोहम्मद (62) की मौके पर ही मौत हो गयी.
जबकि चालक पारडीह निवासी सुदामा विश्वकर्मा, पिकअप वैन में सवार मून सिटी, डिमना निवासी पप्पू सिंह, टुइलाडुंगरी निवासी पंकज प्रधान, आजादनगर निवासी जैनउल अब्दुल कुल चार लोग हादसे में घायल हो गये. सूचना पाकर पहुंची एमजीएम पुलिस सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची.
मृतक के शव को एमजीएम अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया है जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा. नूर मोहम्मद के मौत की सूचना पाकर उनकी बेटी गोलमुरी से एमजीएम अस्पताल पहुंची. एवरेस्ट इंजीनियरिंग कंपनी के लोगों से सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह मुसाबनी में रहते हैं.
इस बारे में चालक सुदामा विश्वकर्मा ने बताया कि घाटशिला से हम पांच लोग जमशेदपुर लौट रहे थे. पलासबनी के पास अचानक एक साइकिल सामने से आ गयी, जिसे बचाने के क्रम में पिक अप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी और यह हादसा पेश आया.