जमशेदपुर: घाघीडीह जेल में आपसी विवाद को लेकर एक सजायाफ्ता बंदी ने स्वयं को चाकू मार कर घायल कर लिया. उसका इलाज जेल के मेडिकल अस्पताल में चल रहा है.
उसकी हालत ठीक बतायी जा रही है. जेल सूत्रों के अनुसार सोमवार की शाम लगभग चार बजे जेल के अंदर खाना बंट रहा था. सजायाफ्ता बंटी राइटर गूंगा का रसोई वार्ड के इंचार्ज पप्पू सिंह के साथ विवाद हो गया. विवाद के बाद गूंगा अपने वार्ड में चला गया और शाम लगभग साढ़े पांच बजे स्वयं को चाकू मार लिया. जेल के बंदियों को इस बात की जानकारी हुई तो उसे मेडिकल वार्ड में पहुंचाया.
बताया जाता है कि पप्पू सिंह निर्मल महतो हत्याकांड का सजायाफ्ता है और गूंगा रघुनाथ डी 8 वार्ड का बंदी है.