21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी भी गिर सकता है एएनएम हॉस्टल

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल परिसर में स्थित नर्स हॉस्टल की स्थिति काफी खराब है. इसकी जल्द से जल्द मरम्मत करायें. उक्त बातें एएनएम व जीएनएम हॉस्टल का निरीक्षण करने आयी राज्य स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर मंजू कुमारी ने कहीं. उन्होंने कहा कि हॉस्टल के कमरे और शौचालय रहने लायक नहीं है. इसी वजह से छात्रओं का […]

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल परिसर में स्थित नर्स हॉस्टल की स्थिति काफी खराब है. इसकी जल्द से जल्द मरम्मत करायें. उक्त बातें एएनएम व जीएनएम हॉस्टल का निरीक्षण करने आयी राज्य स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर मंजू कुमारी ने कहीं. उन्होंने कहा कि हॉस्टल के कमरे और शौचालय रहने लायक नहीं है.

इसी वजह से छात्रओं का नामांकन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने सिविल सजर्न व अस्पताल अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी को इसकी मरम्मत कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल इसमें रह रही छात्रओं को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर भी विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट सरकार को दी जायेगी. निरीक्षण के दौरान सिविल सजर्न डॉक्टर विभा शरण, आरसीएच पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद, अस्पताल अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी, आइएमए के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

अर्बन हेल्थ सेंटर के लिए स्थल निरीक्षण

राज्य स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर ने जिले में खुलने वाले अर्बन हेल्थ सेंटर के लिए लक्ष्मी नगर, छोटा गोविंदपुर, बिरसानगर का स्थल निरीक्षण किया. इसके बाद सिविल सजर्न व अन्य पदाधिकारियों के साथ सिविल सजर्न ऑफिस में बैठक की. उसके बाद मानगो स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए रांची रवाना हो गयी. सिविल सजर्न डॉक्टर विभा शरण ने बताया कि जल्द ही लक्ष्मीनगर व छोटागोविंदपुर में अर्बन हेल्थ सेंटर खोला जायेगा. इसके पहले बिरसानगर में एक सेंटर चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें