19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 वर्ष शासन करने वाले एक वर्ष का हिसाब मांग रहे हैं : डॉ अजय (फोटो उमा शंकर दुबे)

– पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की घाटशिला व जुगसलाई में सभा संबोधित करेंगी.- डॉ अदानी के मामले को कांग्रेस विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनायेगी.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह झारखंड विधानसभा चुनाव संचालन समिति के संयोजक डॉ अजय कुमार ने कहा कि राज्य में 10 वर्ष शासन करने वाले हमसे एक वर्ष का हिसाब […]

– पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की घाटशिला व जुगसलाई में सभा संबोधित करेंगी.- डॉ अदानी के मामले को कांग्रेस विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनायेगी.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह झारखंड विधानसभा चुनाव संचालन समिति के संयोजक डॉ अजय कुमार ने कहा कि राज्य में 10 वर्ष शासन करने वाले हमसे एक वर्ष का हिसाब मांग रहे हैं. राज्य मंे आदिवासी, मूलवासी की अनदेखी की गयी है. चुनाव में जनता ऐसे पार्टियों से हिसाब लेगी. उक्त बातें डॉ अजय शुक्रवार अपने आवास पर पत्रकारों से कही. डॉ अजय कुमार ने कहा कि अदानी के मामले को कांग्रेसपार्टी विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनायेगी. साढ़े छह सौ करोड़ रुपये ऋण नियम ताकपर रखकर दिया गया. भाजपा और उनके नताओं की नैतिकता कहां गयी. डॉ कुमार ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की घाटशिला व जुगसलाई में सभा संबोधित करेंगी. फिल्म अभिनेता राजबब्वर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. एक सवाल के जवाब में श्री कुमार ने कहा कि कोल्हान समेत राज्यभर में हर सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ना केवल फाइट देंगे, बल्कि जीत दर्ज करेंगे. इससे पूर्व जमशेदपुर सर्किट हाउस स्थित डॉ अजय कुमार के आवास पर झारखंड सरकार के कृषि, गन्ना व आवास मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी बन्ना गुप्ता, कांग्रेस जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा प्रत्याशी आनंद बिहारी दुबे, जुगसलाई विधानसभा प्रत्याशी दुलाल भुइयां के साथ बैठक चुनाव की तैयारी के लिए रणनीति बनायी, जिसमें बुथ मैनेजमेंट से लेकर चुनाव प्रचार आदि को अंतिम रूप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें