जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में बीएड के पिछले सत्र के 69 छात्र ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. सूत्रों के मुताबिक कॉलेज में पैसे और पावर के बल पर कई छात्रों को भी बैक डोर इंट्री दी गयी है. इसके बाद छात्रों की संख्या 98 हो गयी है.
अब 29 विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है. इन 69 छात्रों की सूची तैयार होने के बाद पैसे और पैरवी के बल पर हुआ एडमिशन मान्य नहीं होगा. इसे कोल्हान विवि के परीक्षा नियंत्रण विभाग ने स्पष्ट कर दिया है. हालांकि, जिन छात्रों ने गलत तरीके से दाखिला लिया है, उनके रजिस्ट्रेशन की कॉपी विवि के पास नहीं भेजी गयी है. वहीं, सूत्र बताते हैं कि इन सभी के रजिस्ट्रेशन की कॉपी भी विवि भेजने की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार को-ऑपरेटिव कॉलेज में पिछले सत्र में बीएड में 69 छात्रों का ही दाखिला हो पाया था. दाखिले को लेकर काफी हंगामे के बाद जांच कमेटी ने 69 छात्रों को ही वैद्य घोषित किया.